/sootr/media/post_banners/4543b2660bff9d9d20ef25703a51280a96f81378c9c2babb5873ca2286d2e275.jpeg)
देव श्रीमाली,GWALIOR. कम्प्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और वेब क्षेत्र की पढ़ाई करके कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर है। गूगल, ग्वालियर में एक बड़ा इवेंट कराने जा रहा है जिसमें ग्वालियर अंचल के सभी तकनीकी संस्थान के स्टूडेंट को गूगल के एक्सपर्ट्स एप डेवलपमेंट, कोडिंग तो सिखाए ही जायेंगे साथ ही कई कॉम्पटीशन में भाग ले सकेंगे। ग्वालियर में पहला मौका है जब गूगल खुद इवेंट करने आ रहा है।
बीएसएफ के कॉलेज में होगा यह आयोजन
गूगल ने इस आयोजन के लिए बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर में उसके संचालित आरजेआईटी (रुस्तम जी इंस्टीट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी) को चयनित किया है जिसमें गूगल 24 दिसंबर को यह इवेंट करेगा। इसमें ग्वालियर के सभी टेक्निकल संस्थानों में अध्ययनरत छात्र और छात्राएं भाग ले सकेंगीं।
ये खबर भी पढ़ें
गूगल के एक्सपर्ट भी देंगे ट्रेनिग
इवेंट शेड्यूल के अनुसार इस आयोजन में गूगल के अनेक एक्सपर्ट भी आकर बात करेंगे और बच्चों को सहीं ढंग से एप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देंगे। इसमें टॉप टेन आइडिया देने वाले छात्रों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
इवेंट में यह रहेगा खास
इस इवेंट में अनेक सेशन होंगे जिनमें एक्सपर्ट अतुडेंट्स को एम्प्लोयी डेवलपमेन्ट के तरीके और बारीकियां सिखाएंगे,प्रोजेक्ट कैसे बनाएं इसके लिए एक किट देकर कोडिंग समेत अनेक कम्पटीशन भी कराए जाएंगे,गूगल बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को इन्टर्नशिप का मौका भी दे सकता है।
संभाग भर से बच्चे लाने की कोशिश
आरजेआईटी के फेकल्टी सोहेल अहमद का कहना है कि पहला मौका है जब गूगल शहर में कोई अपना इवेंट करवा रहा है। यह इस क्षेत्र के तकनीकी शिक्षा के संस्थानों के लिए बड़ा ही सुनहरा मौका है और हम पूरे ग्वालियर चंबल संभाग के संस्थानों से संपर्क करके कोशिश कर रहे हैं कि अंचल के ज्यादा से ज्यादा बच्चों का इसमें पार्टिसीपेशन हो और उन्हें इस मौके का लाभ मिल सके।
इस इवेंट से ये होगा फायदा
एम्प्लॉयमेंट एक्सपर्ट का कहना है कि यह इस अंचल में अध्ययनरत सॉफ्टवेयर स्टूडेंट के लिए बड़ा मौका है जिसमें वे जान सकेंगे कि गूगल जैसी विश्व स्तर की कंपनी किस तरह की क्वालिटी वाले एम्प्लॉई चाहते हैं, वे गूगल की आंतरिक कार्यशैली उनके एक्सपर्ट से जान सकेंगे। इसमें गूगल इंडिया के कॉर्डिनेटर के भी आने की संभावना है।